ज्योतिरीश्वर रंग शीर्ष सम्मान

मैथिली रंगमंच में जीवनपर्यंत योगदान हेतु मैलोरंग, दिल्ली द्वारा वर्ष 2010 में स्थापित किया गया ‘ज्योतिरीश्वर रंग शीर्ष सम्मान’ । इस सम्मान का नामांकरण मैथिली भाषा के प्रथम नाटक ‘धूर्त्तसमागम’ सन् 1340 ई. के आसपास रचना करनेवाले ज्योतिरीश्वर ठाकुर के सम्मान में उनके नाम से किया गया । इस सम्मान के लिए प्रत्येक वर्ष तीन सदस्यीय चयन समिति बनाया जाता है । सम्मानित मैथिली रंगश्रेष्ठ को संस्था की ओर से सम्मानपत्र, स्मृति चिह्न तथा मात्र 5000/- रुपया प्रदान किया जाता है ।

;